विहिप ने धूमधाम से मनाया श्रीराम उत्सव
बिरनी के बरहमसिया पंचायत में विहिप द्वारा श्रीराम उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रभु श्री राम के चरित्र पर चर्चा की गई। दलांगी-लेवरा रामनवमी जुलूस न निकालने का मुद्दा उठाया गया। जिला धर्म प्रचार...

बिरनी। प्रखण्ड के बरहमसिया पंचायत अंतर्गत रामनगर के निरंकारी भवन में शुक्रवार को प्रखण्ड अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में विहिप ने श्रीराम उत्सव मनाया। कार्यक्रम में प्रभु श्री राम के चरित्र पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दलांगी-लेवरा रामनवमी जुलूस नहीं निकालने का मामला उठाया। जिला धर्म प्रचार-प्रसार प्रमुख बबलू यादव ने कहा कि दलांगी-लेवरा मामले का प्रशासन अविलम्ब समाधान करते हुए विधि विधान से महावीरी झंडा उतारने की दिशा में काम करे। उन्होंने कहा कि प्रशासन अविलम्ब इस पर पहल करे अन्यथा वृहद आंदोलन किया जाएगा। बैठक में प्रखण्ड संयोजक प्रेम तर्वे, प्रखण्ड सह मंत्री बरुण यादव, सह संयोजक दिवास्कर राउत, पूर्व जिला मंत्री निरंजन कुमार, प्रान्त मातृ-शक्ति संयोजिका योगाचार्य सुषमा-सुमन, जय नारायण मोदी, आशा देवी, रेणु देवी समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।