Violent Protest by Farmers in Tisri Demands for Registry Copies पत्थरबाजी में थाना प्रभारी व किजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsViolent Protest by Farmers in Tisri Demands for Registry Copies

पत्थरबाजी में थाना प्रभारी व किजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल

कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर शीशे भी तोड़े गए मांग को लेकर पिछले 16 दिनों से धरना दे रहे किसान जनता पार्टी से जुड़े लोग लम्बे आंदोलन के बावजूद मांगें

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहMon, 28 April 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
पत्थरबाजी में थाना प्रभारी व किजपा के जिलाध्यक्ष सहित कई पुलिसकर्मी घायल

तिसरी, प्रतिनिधि। तिसरी अंचल सह प्रखंड कार्यालय के बाहर तिसरी के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति की मांग को लेकर पिछले 16 दिनों से धरना दे रहे किसान जनता पार्टी से जुड़े लोग लम्बे आंदोलन के बावजूद मांगें पूरी नहीं होने पर सोमवार को आक्रोशित हो गए और प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन में तोड़फोड़ कर जमकर पत्थरबाजी की। इस दौरान किजपा के लोगों ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर खड़े कई सरकारी और निजी वाहनों को पूरी तहर से क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि किजपा के आक्रोशित महिला व पुरुषों ने पुलिस पर भी जमकर पत्थरबाजी की और सीओ के वाहन को आग के हवाले करने का प्रयास किया। हालांकि पुलिस की तत्परता से सीओ के वाहन में लगी आग बुझा दी गई। इस दौरान उग्र लोगों को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को भी लाठियां चटकानी पड़ी। तब जाकर मामला शांत हो पाया। इस घटना में तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार व एसआई नन्द जी राय सहित एक महिला पुलिस और कई पुलिस के जवान गंभीर घायल हो गए हैं।

वहीं दूसरी ओर आंदोलन कर रहे किजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा सीओ, बीडीओ की गाड़ी और दो पुलिस जिप सहित कई वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया है। इस मामले में तिसरी पुलिस ने कानून को हाथ में लेकर पत्थरबाजी करने के आरोप में किजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह व भागीरथ राय सहित कई महिला और पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेश रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद सहित कई थाना के थाना प्रभारी तिसरी पहुंचकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।