हादसे में घायल में लोगों का इलाज एचएमसीएच और निजी हॉस्पिटल में
कटकमसांडी के बरगड्डा गांव में दहेज का सामान ले जा रही पिकअप वाहन एक पम्मी बस से टकरा गई। इस हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और आरोग्यम अस्पताल में चल रहा...

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी के बरगड्डा गांव में भोला यादव के पुत्री के दहेज का सामान लेकर जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पम्मी बस में जा टकराई । जिसमें वाहन में सवार चालक सहित तीन लोग ज़ख़्मी हो गए जिनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है । घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि बरगड्डा गांव में भोला यादव की लड़की की शादी में लोग रात भर जगे रहे । सुबह जब दुल्हन की विदाई हुई तो एक पिकअप वाहन में लादकर लोग दूल्हा के घर टाटीझरिया जाने के क्रम में पम्मी बस से टकरा गई । जिसमें चालक विशाल कुमार असधीर गांव जिसका पैर टूट गया ।वही बहिमर गांव के रंजीत यादव और कंचनपुर गांव के विडियो ग्राफर सवार थे को गंभीर चोट लगी है । रंजीत और विशाल का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है जबकि कंचनपुर गांव के वीडियो ग्राफर का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है । घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है । लोगों को घटना की सुचना जैसे मिली सभी लोग परेशान हो गए लेकिन जब घायल होने की सूचना मिली तो लोगों को थोड़ी राहत मिली ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।