Accident in KatkamSandi Pickup Truck Collides with Bus Injures Three हादसे में घायल में लोगों का इलाज एचएमसीएच और निजी हॉस्पिटल में, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsAccident in KatkamSandi Pickup Truck Collides with Bus Injures Three

हादसे में घायल में लोगों का इलाज एचएमसीएच और निजी हॉस्पिटल में

कटकमसांडी के बरगड्डा गांव में दहेज का सामान ले जा रही पिकअप वाहन एक पम्मी बस से टकरा गई। इस हादसे में चालक समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और आरोग्यम अस्पताल में चल रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागSat, 26 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
हादसे में घायल में लोगों का इलाज एचएमसीएच और निजी हॉस्पिटल में

कटकमसांडी। प्रतिनिधि कटकमसांडी के बरगड्डा गांव में भोला यादव के पुत्री के दहेज का सामान लेकर जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पम्मी बस में जा टकराई । जिसमें वाहन में सवार चालक सहित तीन लोग ज़ख़्मी हो गए जिनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और एक का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है । घटना के बाबत ग्रामीणों ने बताया कि बरगड्डा गांव में भोला यादव की लड़की की शादी में लोग रात भर जगे रहे । सुबह जब दुल्हन की विदाई हुई तो एक पिकअप वाहन में लादकर लोग दूल्हा के घर टाटीझरिया जाने के क्रम में पम्मी बस से टकरा गई । जिसमें चालक विशाल कुमार असधीर गांव जिसका पैर टूट गया ।वही बहिमर गांव के रंजीत यादव और कंचनपुर गांव के विडियो ग्राफर सवार थे को गंभीर चोट लगी है । रंजीत और विशाल का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है जबकि कंचनपुर गांव के वीडियो ग्राफर का इलाज आरोग्यम अस्पताल में चल रहा है । घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया है । लोगों को घटना की सुचना जैसे मिली सभी लोग परेशान हो गए लेकिन जब घायल होने की सूचना मिली तो लोगों को थोड़ी राहत मिली ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।