Kanahari Road Transformation From Desolate to Thriving Community in Hazaribagh बदलता हजारीबाग: तेजी से बदल रहा कनहरी पहाड़ का इलाका, कई स्कूल और नए अपार्टमेंट बने, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsKanahari Road Transformation From Desolate to Thriving Community in Hazaribagh

बदलता हजारीबाग: तेजी से बदल रहा कनहरी पहाड़ का इलाका, कई स्कूल और नए अपार्टमेंट बने

हजारीबाग के कनहरी रोड क्षेत्र में हाल के वर्षों में बड़ा बदलाव आया है। पहले वीरान रहने वाला यह क्षेत्र अब 12,000 से अधिक जनसंख्या का घर बन गया है। यहां अपार्टमेंट, स्कूल, बाजार और शादी घर बन गए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 8 April 2025 02:15 AM
share Share
Follow Us on
बदलता हजारीबाग: तेजी से बदल रहा कनहरी पहाड़ का इलाका, कई स्कूल और नए अपार्टमेंट बने

हजारीबाग प्रतिनिधि। हाल के वर्षो में शहर का विस्तार चारों तरफ हुआ है। पहले की अपेक्षा शहर काफी बदल गया है। कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं जहां बदलाव नहीं हुए हैं। इसमें शहर के कनहरी रोड का भी अहम योगदान है। कुछ साल पहले तक वीरान लगने वाला कनहरी पहाड़ इलाका अब अलग पहचान बना लिया है। इसके आस-पास के इलाके विस्तार की कहानी बयां कर रहे हैं। एसपी कोठी से कनहरी पहाड़ तक जाने वाले रोड को कनहरी रोड के नाम से जाना जाता है। इस रोड से जुड़े मुहल्ला में आबादी लगभग 12 हजार से अधिक है। इस क्षेत्र में बने मकान को देख लोग अचंभित रह जाते हैं। उन्हें विश्वास ही नहीं होता है की कभी विरान रहने वाला क्षेत्र में कई मुहल्ला बन गये है। इस रोड में कई अपार्टमेंट बने हुए है तो एनएचआई का दफ्तर भी खुला है। कई प्राइवेट स्कूल भी हैं। शादी घर भी बने हुए है। इस क्षेत्र में कई मार्केट बने है तथा इनमें लोगों की जरूरत के समान भी मिलते है। हालांकि किसी कंपनी का शो-रूम नहीं खुला है। इस क्षेत्र में हाऊसिंग कॉलोनी, डीपूगढ़ा, मरीयम टोली, कॉपरेटिव कॉलोनी आदि मुहल्ला बसा हुआ हैं। इसका इलाका नीचा-ऊंचा है। ऊपर के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को तो पानी निकासी को लेकर कोई समस्या नहीं है किंतु, नीचे इलाके में रहने वाले लोगों के समक्ष यह समस्या बनी हुई है। इस इलाके में रहने वाले लोगों के समक्ष पेयजल का भीषण संकट है। किसी तरह लोगों को पानी मिल पाता है। बोरिंग फेल होने की शिकायत आम हो गई है। जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है वहां के लोग तो किसी तरह काम चला लेते है किंतु जहां सप्लाई नहीं है वहां के लोग बोरिंग पर ही निर्भर है। जब बोरिंग जबाब दे देता है तो संकट काफी बढ़ जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।