Outstanding Academic Achievement 83 Students from Katkamasandi School Excel with 100 Pass Rate आर्यन कुमार 90.60 अंक प्राप्त कर बना स्कूल टॉपर , Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsOutstanding Academic Achievement 83 Students from Katkamasandi School Excel with 100 Pass Rate

आर्यन कुमार 90.60 अंक प्राप्त कर बना स्कूल टॉपर

कटकमसांडी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांड के 88 में से 83 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिससे विद्यालय का रिजल्ट 100% रहा। पूर्व प्राचार्य प्रीतम कुमार दास ने इसे स्कूल प्रबंधन के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 28 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
आर्यन कुमार 90.60 अंक प्राप्त कर बना स्कूल टॉपर

कटकमसांडी, प्रतिनिधि । कटकमसांडी प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांड के छात्र छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया । विधालय के कुल 88 में से 83 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पांच विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। इस तरह कुल मिलाकर विद्यालय का शत प्रतिशत रिजल्ट रहा । विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह शिक्षक प्रीतम कुमार दास ने बताया कि छात्रों का शत प्रतिशत रिजल्ट होना स्कूल प्रबंधन के लिए गर्व की बात है । उन्होंने कहा कि यह सफलता शिक्षक के मेहनत और छात्र छात्राओं के लगन से मिला है जो स्कूल के लिए शुभ संकेत है । विद्यालय के आर्यन कुमार ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टांपर बना जबकि दूसरे स्थान पर अनुराग कुमार 89.40 और तीसरे स्थान पर शम्मी कुमारी 88.89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विधालय का नाम रौशन किया।विद्यालय

में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 16 विद्यार्थी हैं। छात्र छात्राओं के इस सफलता पर शिक्षक जानकी रविदास, ,कोलेश्वर महतो, अमित गंगोपाध्याय, बसंत नारायण राम, चंद्रशेखर यादव ,तुलसी प्रजापति, नईम अंसारी, विजय कुमार , कहकशा ने हर्ष व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।