गाड़ी के फिटनेस पेपर समाधान के लिए मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग मंत्री से आग्रह किया
हजारीबाग में गाड़ी मालिक फिटनेस पेपर न बनने के कारण परेशान हैं। पिछले एक महीने से कई गाड़ियाँ बिना फिटनेस पेपर खड़ी हैं, जिससे वाहन मालिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि जिला परिवहन रजिस्ट्रेशन नंबर के गाड़ी मालिको के बीच फिटनेस पेपर नहीं बनने के कारण वाहन मालिक बड़े परेशान हैं। फिटनेस पेपर पिछले एक महीनों नहीं बनने कारण कई हज़ार गाड़ियाँ बिना फिटनेस पेपर के कारण सड़क में खड़ी हो चुकी हैं। इन विषय पर कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि पिछले कई दिनों से इस समस्या को लेकर वाहन मालिको गाड़ी फिटनेस बनने की समस्या कब तक खत्म होगा इसका इंतज़ार में हैं। वाहन मालिको का कहना है की हमलोग बड़ी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है तो कई राज्यों में पेपर नहीं होने के कारण बड़ी पेलेंटी देना पड़ा हैं। एक वाहन मालिक ने यह भी कहा कि एक बड़ी यह भी है कि अगर गाड़ी इस दौरान दुर्घटना होती हैं तो इंश्योरेंस क्लेम हमलोग कैसे मिलेगा। इसका जिम्मेवारी कौन लेगा झारखंड सरकार या हजारीबाग जिला परिवहन कार्यालय इन समस्या को लेकर कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता ने सोशल मीडिया और ट्वीट के माध्यम से झारखंड मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सीएमओ, परिवहन मंत्री दीपक विरुआ, जिला प्रभारी मंत्री इरफ़ान अंसारी, विधायक ममता देवी वा संबधित अधिकारी को तुरंत समाधान को लेकर आग्रह किया। ऐसे गाड़ी मालिक है जो दूसरे राज्यो में गाड़ी खड़ी कर पेपर बनने का इंतजार कर रहें हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।