मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर कार्यक्रम
हजारीबाग में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया। पीएलवी विकाश कुमार पांडेय ने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता...

हजारीबाग, विधि प्रतिनिधि । झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग की ओर से शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सोमवार को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। जिसमें पीएलवी विकाश कुमार पांडेय ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को बतलाया गया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है। आज के दिन पूरे विश्व में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य है लोगों को उनकी दिनचर्या, खानपान, मानसिक स्थिति और जीवन शैली की ओर उनका ध्यान आकर्षित करता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता को सेहत के प्रति जागरूक करना है। साथ-ही-साथ लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार हजारीबाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे जानकारी दिया गया। मौके पर पीएलवी विकाश कुमार पांडेय, लक्ष्मी कुमारी एवं इंदु गुप्ता सहित कई महिला-पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।