Cleanliness Campaign 2025 CSIR-NML Organizes Cleanliness Drive and Tree Plantation at Tatanagar Railway Station सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने सफाई व पौधारोपण अभियान चलाया, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsCleanliness Campaign 2025 CSIR-NML Organizes Cleanliness Drive and Tree Plantation at Tatanagar Railway Station

सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने सफाई व पौधारोपण अभियान चलाया

सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल) ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर 'स्वच्छता पखवाड़ा 2025' के तहत सफाई अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. संदीप...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 15 May 2025 11:14 AM
share Share
Follow Us on
सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला ने सफाई व पौधारोपण अभियान चलाया

"स्वच्छता पखवाड़ा 2025" अभियान के तहत सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनएमएल) जमशेदपुर द्वारा रेलवे प्राधिकरण के सहयोग से टाटानगर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, टाटानगर के क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक सिंघल और सीएसआईआर-एनएमएल की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. शर्मिष्ठा सागर ने किया। एनएमएल-टीम में डॉ. एस. शिवाप्रसाद, डॉ. रघुवीर सिंह, जय शंकर शरण, डॉ. संजय अग्रवाल, उदय भास्कर राव, विप्लव विशाल, भोला आज़ाद, वाई. उषा और कई अन्य शामिल थे, जो रेलवे अधिकारियों की एक टीम के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हुए। रेलवे स्टेशन परिसर की सफाई के अलावा, सीएसआईआर-एनएमएल के निदेशक द्वारा टाटानगर के एरिया मैनेजर को चार पौधे और गमले सौंपे गए।

इस कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारियों के “सफाई मित्रों” को सम्मानित किया गया।सीएसआईआर-एनएमएल 1 मई से 15 मई, 2025 तक स्वच्छता पखवाड़ा 2025 कार्यक्रम मना रहा है। इस अभियान के अंतर्गत, सीएसआईआर-एनएमएल ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है जैसे - स्वच्छता शपथ, दोनों आवासीय परिसरों में सफाई अभियान, बच्चों के लिए सिट एंड ड्रा प्रतियोगिता, निबंध, प्रश्नोत्तरी और एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।