आजादनगर में युवक की हत्या के आरोप में एक गिरफ्तार
आजादनगर के रोड नंबर 20 पर मो. अरमान अली की चापड़ से हत्या कर दी गई। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो कपाली का निवासी है। अरमान को इबादत के लिए घर से बाहर निकलने के बाद कुछ युवकों ने चापड़ से...

आजादनगर के रोड नंबर 20 में मो. अरमान अली (21) की चापड़ मारकर हुई हत्या के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह कपाली का निवासी है। उससे पूछताछ की जा रही है। अरमान पर चापड़ से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था, जिसके बाद से उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। अरमान कपाली के चांदनी चौक का रहने वाला था और हैदराबाद से घर लौटा था। वह अलकबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व छात्र था। 27 मार्च को वह रमजान की शब-ए-कद्र की रात इबादत के लिए घर से बाहर निकला था। उसने घरवालों से कहा था कि वह सहरी से पहले लौट आएगा। इस दौरान कुछ युवकों ने चापड़ से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। घायल अरमान को तत्काल टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।