एनआईटी के शिक्षक करेंगे आईआईटी में पढ़ाई
एनआईटी के शिक्षकों को क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (क्विप) के तहत आईआईटी में पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। एआईसीटीई द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की विशेषज्ञता और क्षमताओं में सुधार...

एनआईटी के शिक्षक अब आईआईटी में पढ़ाई करेंगे। इसके लिए क्वालिटी इंप्रूवमेंट प्रोग्राम (क्विप) के तहत उन्हें मौका दिया जाएगा। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) यह प्रोग्राम संचालित करेगी। इसके तहत शीर्ष तकनीकी संस्थानों में पीएचडी और एमटेक की पढ़ाई करने का शिक्षकों को अवसर मिलेगा। दरअसल, केंद्र सरकार ने शिक्षण संस्थानो में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य देश में डिग्री और डिप्लोमा स्तर के संस्थानों के संकाय सदस्यों की विशेषज्ञता और क्षमताओं को बढ़ाना है। इस कार्यक्रम का कार्यान्वयन और निगरानी एआईसीटीई करेगी। 'गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम' में शिक्षक ही मास्टर और डॉक्टरेट डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम बनाना तथा उन्हें अध्ययन संस्थानों के वातावरण से परिचित कराकर उनमें अनुसंधान की संस्कृति और बेहतर शिक्षण शैक्षिक क्षमताओं का विकास करना है।
संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार, आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक मार्च से ही आवेदन के लिंक खोल दिए गए हैं। शिक्षक 31 मार्च तक इन सब कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद इन्हें एक परीक्षा से गुजरना होगा,जिसका परिणाम 15 मई (मास्टर्स प्रोग्राम) व 15 जून (पीएचडी) को जारी किया जाएगा।
आईएसएम में भी अध्ययन का मौका मिलेगा
इस प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जमशेदपुर के शिक्षक देश के 23 आईआईटी में दाखिला ले सकते हैं। इनमें आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बेंगलुरु, आईआईटी चेन्नई, आईआईटी पटना जैसे आईआईटी शामिल हैं। इसी तरह देश के 25 एनआईटी में भी दाखिले का अवसर मिलेगा। इन शिक्षकों को सात आईआईएम में भी नामांकन लेने का मौका मिल सकता है। इनमें आईआईएम जम्मू, आईआईएम नागपुर, आईआईएम बोधगया शामिल हैं। साथ ही साथ ट्रिपल आईटी में भी इस प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों को नामांकन मिल सकता है। इस तरह कुल 109 तकनीकी उच्च शिक्षण संस्थानों में इस प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों को आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला मिल सकता है। एनआईटी जमशेदपुर की ओर से इस बाबत नोटिस जारी कर शिक्षकों को सूचित किया गया है और इच्छुक शिक्षकों को आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।