बिष्टूपुर थानेदार के वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर
बिष्टूपुर गोलचक्कर के पास थाना प्रभारी उमेश ठाकुर के वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी, जिससे युवक घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल को टीएमएच भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक रैश...

बिष्टूपुर गोलचक्कर के पास शनिवार दोपहर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर के वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। घटना के बाद मौके से गुजर रहे लोगों ने युवक को उठाया और टीएमएच लेकर गए। इधर, घटनास्थल पर लोगों ने थोड़ी देर के लिए थाना प्रभारी को घेर लिया और हंगामा करने लगे। हालांकि थाना प्रभारी ने घायल का इलाज कराने की बात कही। जानकारी के अनुसार, युवक बाइक से सीएच एरिया होते हुए बिष्टूपुर की ओर जा रहा था। इस दौरान बिष्टूपुर गोलचक्कर के पास यह घटना घटी। इधर मामले को लेकर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने बताया कि युवक सड़क पर रैश ड्राइविंग कर रहा था। इस दौरान उसकी बाइक डिवाइडर से जा टकराई, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने युवक को इलाज के लिए टीएमएच भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।