Residents Protest Boundary Wall Construction Blocking Access to Homes in Jamshedpur जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान जाने वाले नए रास्ते के दूसरे छोर पर दीवार बनाने का विरोध, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsResidents Protest Boundary Wall Construction Blocking Access to Homes in Jamshedpur

जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान जाने वाले नए रास्ते के दूसरे छोर पर दीवार बनाने का विरोध

जमशेदपुर में, बस्तीवासियों ने टाटा स्टील लैंड डिपार्मेंट और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बाउंड्री वॉल के निर्माण के कारण 20 घरों के निकास का बंद होना बताया गया। स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने कहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 8 April 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान जाने वाले नए रास्ते के दूसरे छोर पर दीवार बनाने का विरोध

जमशेदपुर। जेम्को मैदान के बगल में गुरुद्वारा रोड से मिश्रा बागान जाने वाले नव निर्मित रास्ते के दूसरे छोर पर बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा जिससे 20 घरों के पीछे निकास बंद हो जाएगा। मंगलवार को बस्तीवासियों ने टाटा स्टील लैंड डिपार्मेंट और जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौप कर कहा कि टाटा स्टील इस सड़क निर्माण के क्रम में घर की तरफ नाले का निर्माण कर रही है। पर नाले के साथ-साथ बेवजा बाउंड्री वॉल का निर्माण भी कर रही, जो उचित नहीं है।स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने बताया कि कंपनी द्वारा बाउंड्री वॉल का निर्माण कर उन 20 घरों को सड़क की सुविधा से वंचित किया जा रहा जो या गलत है। उन्होंने जिले के उपायुक्त से मांग की है कि है की पूरी बस्ती नई सड़क का उपयोग करेगी, तो 20 घरों को क्यों इससे वंचित किया जा रहा है।मौके पर रामचंद्र प्रसाद, संतोष सिंह, राजकिशोर प्रसाद, मुकेश कुमार, उमाशंकर, प्रीतम सिंह, प्रियंका देवी, सुमित प्रसाद, रासमुनी देवी, मंजू देवी दिनेश व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।