Tragic Road Accident Claims Life of Bajrang Akhara Member in Bistupur बिष्टूपुर में पेड़ से टकराई बाइक, सोनारी के युवक की मौत, एक गंभीर, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsTragic Road Accident Claims Life of Bajrang Akhara Member in Bistupur

बिष्टूपुर में पेड़ से टकराई बाइक, सोनारी के युवक की मौत, एक गंभीर

बिष्टूपुर थाना क्षेत्र में एसएसपी आवास के पास सोमवार को सड़क हादसे में कालीचरण गोप की मौत हो गई। वे बजरंग अखाड़ा समिति के सदस्य थे। हादसे में उनके साथी रोहन मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 8 April 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
बिष्टूपुर में पेड़ से टकराई बाइक, सोनारी के युवक की मौत, एक गंभीर

बिष्टूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एसएसपी आवास के पास सोमवार की दोपहर सड़क हादसे में सोनारी खूंटाडीह निवासी कालीचरण गोप की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथी रोहन मुंडा गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कालीचरण बजरंग अखाड़ा समिति के सक्रिय सदस्य थे और रामनवमी से जुड़ी तैयारियों के सिलसिले में पूजा सामग्री खरीदने बिष्टूपुर गए थे। जानकारी के अनुसार, कालीचरण और रोहन एक बाइक पर सवार होकर बिष्टूपुर गए थे। लौटते समय दोनों सीएच एरिया कालीबाड़ी मार्ग से होकर सोनारी की ओर जा रहे थे। एसएसपी आवास के पास मोड़ पर तेज़ रफ्तार के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे में कालीचरण को सिर और छाती में गहरी चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रोहन मुंडा को हाथ, पैर और सिर में गंभीर चोटें आईं।

जख्मी को एमजीएम से टीएमएच किया गया रेफर

घटना के बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देर किए दोनों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने कालीचरण को मृत घोषित कर दिया, वहीं रोहन की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे तत्काल टाटा मुख्य अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल टीएमएच में उसका इलाज चल रहा है।

बजरंग अखाड़ा समिति के सक्रिय सदस्य थे कालीचरण

मौत की खबर जैसे ही सोनारी क्षेत्र और बजरंग अखाड़ा समिति के सदस्यों को मिली पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। कालीचरण लंबे समय से बजरंग अखाड़ा से जुड़े थे। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बिष्टूपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का प्रारंभिक मानना है कि रैश ड्राइविंग के कारण यह हादसा हुआ है। हालांकि, पुलिस दुर्घटना कैसे हुई इसकी जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।