पेयजल समस्या को लेकर बागबेड़ा वासियों ने किया जगह-जगह प्रदर्शन
बागबेड़ा के लोगों ने मंगलवार को पेयजल की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन रामनगर हनुमान मंदिर और अन्य स्थलों पर हुआ। बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने जलापूर्ति योजना को लागू करने और फिल्टर प्लांट...
जमशेदपुर।पेयजल की समस्या से जूझ रहे बागबेड़ा के लोगों ने मंगलवार को क्षेत्र में जगह-जगह प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन रामनगर हनुमान मंदिर प्रांगण, गांधीनगर शाखा मैदान, पश्तो नगर मंदिर प्रांगण और हरहरगुट्टू तालाब के पास किया गया। दरअसल वे बागबेड़ा महानगर विकास समिति की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन करने वाले थे। परंतु सरहुल के अवकाश की जानकारी मिलने के बाद समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने सभी को प्रदर्शन स्थगित किये जाने की जानकारी दी। इसके कारण जहां से उन्हें निकलना था, वहीं पर प्रदर्शन कर अपने-अपने घरों को लौट गये। अब तय हुआ है कि गुरुवार या शुक्रवार को समाहरणालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। बागबेड़ा महानगर विकास समिति बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतरने, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने और फिलहाल टैंकर से जलापूर्ति किये जाने की मांग को लेकर आंदोलित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।