Physical Test Preparation Complete for Chowkidar Recruitment in Jamtara चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी पूरी,आज और कल दौड़ लगाएंगे चयनित अभ्यर्थी, Jamtara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamtara NewsPhysical Test Preparation Complete for Chowkidar Recruitment in Jamtara

चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी पूरी,आज और कल दौड़ लगाएंगे चयनित अभ्यर्थी

जामताड़ा। प्रतिनिधि चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर मंगलवार को डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने आउटडोर स्टेडियम में

Newswrap हिन्दुस्तान, जामताड़ाWed, 14 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी पूरी,आज और कल दौड़ लगाएंगे चयनित अभ्यर्थी

चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी पूरी,आज और कल दौड़ लगाएंगे चयनित अभ्यर्थी जामताड़ा। प्रतिनिधि चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर मंगलवार को डीसी कुमुद सहाय एवं एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने आउटडोर स्टेडियम में परीक्षा कार्य में संलग्न दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों का ब्रीफिंग किया। इस क्रम में डीसी ने बताया कि जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती को लेकर लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन 14 एवं 15 मई को किया जाना है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण की जा चुकी है। उन्होंने आगे कहा कि हमारे अधिकारियों ने पूर्व में ही ब्रीफ करते हुए आप सबों को बता दिया है कि क्या करना है और क्या नहीं।

इसकी डिटेल्ड जानकारी दी जा चुकी है। आप सबों के सहयोग से ही यह परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में आयोजित होगा। आप सभी लोग निर्धारित समय से पूर्व हीं अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि रिफ्रेशमेंट आदि की व्यवस्था की गई है। नाला, कुंडहित एवं फतेहपुर के अभ्यर्थी बुधवार 14 मई को शारीरिक जांच परीक्षा में होंगे शामिल: उन्होंने आगे कहा कि 14 मई को फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सभी सफल अभ्यर्थियों जबकि 15 मई को नारायणपुर, करमाटांड़ - विद्यासागर एवं जामताड़ा के सभी सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित किया जाएगा। अभ्यर्थियों को प्रातः 04:30 बजे रिपोर्टिंग करना होगा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ दौड़ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा, सहित अन्य सभी सुविधाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि उन्हें सहूलियत हो। कहा कि सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं के साथ 02 एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। चिप के माध्यम से तकनीकी रूप से पारदर्शी माहौल में शारीरिक परीक्षण: वहीं एसपी डॉ ऐहतेशाम वकारिब ने कहा कि आप सब एक बार ज्वाइंट ऑर्डर को अच्छे से पढ़ लें उसे समझ लें। अगर कोई संदेह है तो मुझसे या अन्य संबंधित वरीय अधिकारियों से सीधे पूछ कर क्लियर हो लें। उन्होंने आगे कहा कि गर्मी का मौसम है ऐसे में समय पर दौड़ आरंभ करने से जल्दी खत्म भी होगा और अभ्यार्थियों को भी कठिनाई नहीं होगी। कहा कि हमारे साथ एजेंसी है चिप के माध्यम से तकनीकी रूप से पारदर्शी माहौल में शारीरिक परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा हमलोग सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि कोई समस्या न हो। चौकीदार शारीरिक जांच परीक्षा का किया गया डिमॉन्स्ट्रेशन: वहीं बुधवार से होने वाले शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर डीसी, एसपी सहित अन्य वरीय अधिकारियों की मौजूदगी में डिमॉन्स्ट्रेशन कर सारी प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। ताकि अधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा कल प्रातः से होने वाले शारीरिक जांच परीक्षा के दौरान कोई गलती नहीं हो एवं स्मूथली इसे पूरा किया जा सके। इस दौरान चिप लगाने, हाइट मेजरमेंट, रजिस्ट्रेशन आदि सभी प्रक्रियाओं का पूर्वाभ्यास किया गया। मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार सहित, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा पंकज कुमार रवि सहित अन्य उपस्थित रहे। फोटो जामताड़ा 03: शारीरिक परीक्षा का डेमोंसट्रेशन करते पुलिस बल के जवान

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।