Herd of Elephants Causes Chaos at Karma Baba Temple Injures Nilgai हाथियों के झुंड ने कर्मा धाम मंदिर के गेट को तोड़ा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsHerd of Elephants Causes Chaos at Karma Baba Temple Injures Nilgai

हाथियों के झुंड ने कर्मा धाम मंदिर के गेट को तोड़ा

सोमवार की शाम हाथियों के झुंड ने कर्मा बाबा धाम में उत्पात मचाया। उन्होंने मंदिर के गेट को तोड़ दिया, एक झोपड़ी को नष्ट कर दिया और एक पेड़ गिरा दिया। इससे श्रद्धालुओं में भय फैल गया है। एक नील गाय भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 13 May 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
हाथियों के झुंड ने कर्मा धाम मंदिर के गेट को तोड़ा

मरकच्चो निज प्रतिनिधि। हाथियों के झुंड ने सोमवार की शाम प्रखंड के बेरहवा जंगल स्थित प्रसिद्ध कर्मा बाबा धाम में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों ने कर्मा धाम मंदिर के गेट को भी तोड़ने के साथ साथ एक झोपड़ी को भी पूरी तरह तहस नहस कर दिया। साथ ही वहां एक पेड़ को भी गिरा दिया। इसके अलावे मंदिर के आसपास भी कई जगहों पर आंशिक क्षति पंहुचाई है। हाथियों के उत्पात मे एक नील गाय भी गंभीर रूप से घायल हो गयी है। कर्मा धाम पहुंचने वाले श्रद्धांलुओं मे काफी भय व्याप्त है। मालूम हो की कर्मा धाम बेरहवा जंगल के बीच में स्थित है और ये आस पास के क्षेत्र के अलावे हजारीबाग, गिरिडीह कोडरमा जिला के लोगों के आस्था का केंद्र है, जहां इन दिनों हजारों को संख्या में श्रद्धालु विवाह, मुंडन के साथ पूजा अर्चना के लिये पंहुचते है।

वहीं हाथियों का झुंड भी कर्मा बाबा धाम के आसपास ही जंगलों में अपना बसेरा बनाये हुए है और मंदिर परिसर मे आकर भी उत्पात मचाता रहता है, जिससे यहां आने वाले श्रद्धांलुओं मे काफी भय का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।