Jain Community Celebrates Mahavir Jayanti with Compassion Campaign जीव दया के तहत 300 पीस अहिंसा पात्र का वितरण, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsJain Community Celebrates Mahavir Jayanti with Compassion Campaign

जीव दया के तहत 300 पीस अहिंसा पात्र का वितरण

झुमरी तिलैया में भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जैन समाज ने 300 अहिंसा पात्र वितरित किए। शहर के लोगों ने इस कार्य की सराहना की और पंछियों की मदद के लिए जागरूकता बढ़ाई। समाज के युवाओं और महिलाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाFri, 11 April 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
जीव दया के तहत 300 पीस अहिंसा पात्र का वितरण

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर जीव दया के अंतर्गत प्रातः महावंदना ग्रुप जैन समाज की ओर से पूरे शहर में लगभग 300 पीस अहिंसा पात्र शहर के दुकानदारों व घर में दिया गया। शहर के लोगों ने इस कार्य की काफी सराहना की। समाज के युवाओं ,बच्चों व महिलाओं में काफी उत्साह रहा। सभी ने घर ओर दुकान जाकर प्यासे पंछी की वेदना को बताया और उसके निराकरण के लिए अहिंसा पात्र वितरित किया। साथ हीं भगवान महावीर के संदेश जियो और जीने दो के बारे में सभी को बताया। मौके पर अजीत कुमार, राजेश, मनोज गंगवाल परिवार ने इस कार्य में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने मौके पर कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांत का जैन धर्म अनुसरण करता है जीव दया का यह सबसे नेक कार्य है। मौके पर समाज के कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।