कोडरमा कबड्डी लीग सीजन-वन के विजेता बने रूपम टैलेंट व मॉडर्न मिरेकल्स
कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित कबड्डी लीग सीजन-वन का समापन 24 अप्रैल को हुआ। अंतिम दिन मुख्य अतिथि बलवंत सिंह और मोहित छिल्लर ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महिला वर्ग में मॉडर्न मिरेकल्स ने और...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा झुमरी तिलैया शहर के सीएच हाई स्कूल मैदान में 22 से 24 अप्रैल तक आयोजित कोडरमा कबड्डी लीग सीजन-वन प्रतियोगिता का समापन 24 अप्रैल की देर शाम हुआ। अंतिम दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय कबड्डी टीम के चीफ कोच द्रोणाचार्य अवॉर्डी बलवंत सिंह, फाइनल मैच के उद्घाटनकर्ता के रूप में भारतीय कबड्डी टीम के ओर से अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ी सह प्रो कबड्डी लीग के सुपर स्टार मोहित छिल्लर ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय महिला कबड्डी टीम से खेली हुई पूर्व महिला कबड्डी खिलाड़ी व महिला कबड्डी विश्व विजेता रहीं विंध्यवासिनी कुमारी सिन्हा, कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, बरही विधायक मनोज यादव, बरकट्ठा विधायक अमित यादव, कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन व अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खेलों में भारतीय तकनीकी प्रबंधक बिपिन कुमार सिंह , उदय सोनी उर्फ पप्पू सोनी मौजूद थे। कोडरमा कबड्डी लीग सीजन-वन प्रतियोगिता तकनीकी टीम के तकनीकी निर्देशक तेज नारायण माधव ने अपनी देख रेख में पूरे प्रतियोगिता को संपन्न करवाया। मुख्य अतिथि का स्वागत जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष बंटी सिन्हा व सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया। कोडरमा कबड्डी लीग सीजन वन में कुल 10 टीमें ने भाग लिया। इसमें 4 महिला व 6 पुरुष वर्ग के टीमें थी। यहां महिला वर्ग का आखिरी मैच मॉडर्न मिरेकल्स और कौन्दनियां सुपर किंग्स के बीच में खेला गया, जहां मॉडर्न मिरेकल्स ने 34 - 30 से विजेता बनी वहीं कौन्दनियां सुपर किंग्स उप विजेता बनी। महिला वर्ग में बेस्ट रेडर का अवॉर्ड मॉडर्न मिरेकल्स की खुशी कुमारी को और कौन्दनियां सुपर किंग्स के बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड बॉबी कुमारी को मिला। वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मैच रूपम टैलेंट वर्सेज बीआर वॉरियर्स के बीच में खेला गया। यहां रूपम टैलेंट ने 46 - 35 से टूर्नामेंट के विजेता बनी व बीआर वॉरियर्स उप विजेता बनी । वहीं बेस्ट रेडर का अवॉर्ड रूपम टैलेंट के बिट्टू कुमार व बेस्ट डिफेंडर का अवॉर्ड बी आर वॉरियर्स के आदित्य कुमार को मिला। पुरुष व महिला टीमों के विजेताओं को अलग अलग ट्रॉफी व 35 हजार नगद पुरस्कार। वहीं उप विजेता बनी टीमों को 21 हजार पुरस्कार दिया गया। वहीं दोनों वर्गों के बेस्ट रेडर व बेस्ट डिफेंडर को अवार्ड के साथ साथ 2100-2100 नगद पुरस्कार दिया गया। पहले हुए सभी मैच में बेस्ट रेडर व बेस्ट डिफेंडर को 250- , 250 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। वहीं सभी बेस्ट रेडर को आवरण की ओर से योग मैट व सभी बेस्ट डिफेंडर को रिद्धी एंटरप्राइजेज की ओर से आयरन तोहफे के रूप में दिया गया। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में कोडरमा जिला कबड्डी संघ के संरक्षक संगीता शर्मा, प्रमोद कुमार सिंह, अविनाश सेठ, लक्ष्मण यादव, अध्यक्ष संदीप कुमार सिन्हा, सचिव धर्मेंद्र कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष व कोडरम कबड्डी लीग सीजन वन के चेयरमैन विशाल सिंह, संघ के उपाध्यक्ष एवं टूर्नामेंट कमेटी के उपाध्यक्ष तौफिक हुसैन, विकाश कुमार, सह सचिव विजय कुमार साहू, जय गोपाल शर्मा सदस्य सुधीर कुमार, आकाश कुमार, टूर्नामेंट आयोजक समिति की ओर से आदित्य कुमार, आरिफ अंसारी, आशिफ अंसारी, समित कुमार, अभय कुमार, आदर्श कुमार, पियूष कुमार आदि महत्वपूर्ण योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।