नवजात बच्ची का शव प्लास्टिक के एक थैली में मिला फेंका
तिलैया थाना क्षेत्र के मडुआटांड़ में एक गर्भवती नवजात बच्ची का शव प्लास्टिक की थैली में फेंका गया। स्थानीय निवासी ने रात में कुत्ते के बच्चे की आवाज सुनी, और सुबह शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी। नवजात...

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र में शनिवार को ममता को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है, जहां किसी गर्भवती के नवजात बच्ची का शव प्लास्टिक के एक थैली में डालकर एक बाउंडरी के अंदर फेंक दिया गया। उक्त मामला तिलैया थाना क्षेत्र के मडुआटांड़ का है। मामले की जानकारी देते हुए उक्त बाउंड्रीवॉल के बगल के मकान में रहने वाले एक गृह स्वामी की पत्नी ने बताया कि उन्हें पता नहीं कि उक्त नवजात शिशु को यहां किसने लाकर फेंक दिया। उन्होंने बताया कि जिस बाउंड्रीवॉल के भीतर से उक्त नवजात का शव मिला है, उस बाउंड्रीवॉल से सटा उनकी एक बेटी का कमरा है। जिसमें शुक्रवार को देर रात उनकी बेटी को किसी कुत्ते के बच्चे के रोने जैसी आवाज सुनाई दे रही थी। इसके बाद उसने उस आवाज को नजरअंदाज करते हुए सो गई। सुबह करीब 10 बजे जब वे लोग उक्त बाउंड्रीवॉल की ओर गए तो देखा कि एक सफेद रंग के प्लास्टिक में कुछ पड़ा हुआ है, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर तिलैया थाना की पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। मृत नवजात बच्ची का शव महज एक दिन का बताया जा रहा है। पुलिस ने उक्त नवजात के शव का पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।