Under-16 Cricket Tournament Garhwa Triumphs Over Dumka with Arpit Giri s Stellar Performance गढ़वा ने दुमका को आठ विकेट से हराया, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsUnder-16 Cricket Tournament Garhwa Triumphs Over Dumka with Arpit Giri s Stellar Performance

गढ़वा ने दुमका को आठ विकेट से हराया

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को पुलिस लाइन मैदान में दुमका और गढ

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 14 April 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
गढ़वा ने दुमका को आठ विकेट से हराया

चंदवारा, निज प्रतिनिधि । झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जा रहे इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर- 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को दुमका और गढ़वा के बीच मैच खेला गया। पुलिस लाइन मैदान में हुए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए दुमका की टीम 23.3 ओवर में 74 रन पर ही ढेर हो गई। इसमें अमन राज ने 23 रन, प्रकाश ने 11 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए गढ़वा की ओर से अर्पित गिरी ने चार विकेट, कार्तिक ने तीन विकेट और हर्षित, निशांत ने एक-एक विकेट लिए। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी गढ़वा की टीम 16.4 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली। गढ़वा की ओर से अर्पित गिरी ने 32 रन और आकाश ने 18 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए दुमका की ओर से प्रशांत ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच गढ़वा के अर्पित गिरी को झुमरी तिलैया नगर परिषद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, मुखिया धीरज कुमार, मनोज सहाय पिंकू और राकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दिया। अतिथियों ने कहा कि बच्चों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का इस प्रकार का आयोजन बहुत ही अच्छा मंच है। मौके पर टीआरडीओ विकास कुमार रानू, अंपायर मो उज्जैर, मो अजमल, स्कोरर गजेंद्र कुमार, अमरजीत सिंह छाबड़ा, दिनेश सिंह, कृष्णा बरहपुरिया, अनिल सिंह, आलोक पांडेय, धीरज कुमार, विशाल कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र कौशिक, सोनू खान, ओम प्रकाश, सनी यादव, अमित कुमार, पंकज सिंह, सरवन कुमार, विकास यादव, सुशांत वर्मा, सोनू वारसी, अमन चंद्रवंशी सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।