प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
गारू के प्रखंड सभागार में बीडीओ अभय कुमार ने समन्वय समिति की बैठक आयोजित की। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और पशुपालन जैसी योजनाओं की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। पशुपालकों को एफएमडी और एलएसडी...

गारू प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार गारू में बीडीओ अभय कमार गारू ने प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक,एसएलआरएम एवं पशुपालन के राष्ट्रीय पशु नियंत्रण कार्यक्रम से संबंधित की बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, आवास,समाज कल्याण समेत अन्य विभागों अंतर्गत संचालित योजनाओं के लक्ष्य के विरुद्ध उपलब्धियों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी द्वारा सभी मुखिया से आग्रह किया कि सभी तरह के पशुओं का टीकाकरण हेतु पशुपालकों की प्रोत्साहित करें। देश एवं समाज के हित में ज्यादा से ज्यादा पशुओं को एफएमडी और एलएसडी का टीका लगाने की जानकारी दी गई।
बताया कि प्रखंड में एसएलआरएम के तहत अपशिष्ट प्रबंधन की वैज्ञानिक तकनीकों को अपनाकर प्रखंड को स्वच्छ और हरित बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा हैं।प्रखंड को स्वच्छ व हरा-भरा बनाए रखने के लिए पर्यावरण के दृष्टिगत हमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन की तकनीकी विधि को अपनाने की जरूरत है। बैठक में प्रखण्ड प्रमुख, थाना प्रभारी गारू, शाखा प्रबंधक ,सभी पंचायत सचिव , रोजगार सेवक, प्रखंड के सभी कर्मी/पदाधिकारी, उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।