उत्कृष्ट विद्यालय में 26 तक होगा नामांकन
लातेहार के मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कक्षा 11 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल है। प्रवेश परीक्षा 6 मई को होगी और एडमिट कार्ड 29 अप्रैल से डाउनलोड किए जा सकेंगे।...

लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, (एसओई) लातेहार में कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल तक निर्धारित है। इस आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी। उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा छह मई को आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमीट कार्ड 29 अप्रैल से डाउनलोड किए जा सकेगें। उन्होंने बताया कि विद्यालय में कला, वाणिज्य, विज्ञान तीनों संकाय में नामांकन लिए जाएंगे। जबकि विज्ञान संकाय में फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ, जीव विज्ञान, वाणिज्य के पीजीटी उपलब्ध हैं। जबकि वोकेशनल ट्रेड में मल्टीमीडिया, बीएडब्ल्यू, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी, आईटी उपलब्ध हैं। इसके अलावा विद्यालय में तीन विज्ञान लैब, लैंग्वेज लैब, लाइब्रेरी, स्पोर्टस, स्मार्ट क्लासेस, वाइफाई आदि सुविधाएं मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।