एनपीयू विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया संत जेवियर्स कॉलेज का एक दिवसीय दौरा
एनपीयू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने संत जेवियर्स कॉलेज का दौरा किया और स्थायी संबद्धता के लिए निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कॉलेज अब से यूनिवर्सिटी एग्जाम समय पर आयोजित...

महुआडांड़, प्रतिनिधि। एनपीयू विश्वविद्यालय,पलामू के कुलपति प्रो़ डॉ. दिनेश कुमार सिंह ने संत जेवियर्स कॉलेज का एक दिवसीय दौरा किया। जहां उनका गुलदस्ता व शॉल प्रदान कर स्वागत किया गया। कॉलेज का स्थायी संबद्धता प्रदान करने के उद्देश्य से कॉलेज का अवलोकन व निरीक्षण के लिए कुलपति महुआडांड़ आए थे। कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह ने अपने संदेश के दौरान कहा कि अब से महाविद्यालय में यूनिवर्सिटी एग्जाम समय पर कराई जाएगी जिससे विद्यार्थियों के भविष्य को संवारा जा सके। महाविद्यालय के उपलब्धियों व सफलताओं को देखते हुए कुलपति महोदय ने कहा कि स्थाई संबद्धता और ऑटोनॉमस स्टेट्स प्राप्त करने के लिए यह महाविद्यालय पूर्ण रूप से योग्य है और बहुत जल्द यूनिवर्सिटी के द्वारा इस कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा।
साथ ही उन्होंने यहां के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की। मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. फादर एम. के. जोश, शशि शेखर,चंद्रोदय, डॉ. फादर समीर टोप्पो , डॉ. फादर राजीप तिर्की, फादर लियो, जफर इक़बाल, डॉ. प्यारी कुजूर, रोस एलिस बारला मौजूद थे। इसके पूर्व कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना समिति ने भौतिकी, गणित और अर्थशास्त्र के सहयोग व समन्वय के द्वारा द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यक्तियों को धूम्रपान छोड़ने और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे शारीरिक और मानसिक स्तर से स्वस्थ रह सकें और दीर्घायु बन सकें तथा अपना जीवन परिवार और समाज कल्याण के पीछे समर्पित कर सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।