पारा शिक्षकों को दो महीने से वेतन भुगतान नहीं
बरवाडीह में करीब 55 प्रभारी हेडमास्टर पारा शिक्षकों को दो महीने से वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे वे परेशान हैं और होली के त्योहार पर आर्थिक तंगी का सामना कर सकते हैं। जनवरी से छात्रो का आपार आईडी...

बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह में करीब 55 प्रभारी हेडमास्टर पारा शिक्षकों को दो महीने से वेतन भुगतान नही हो पाया है। इससे उक्त पारा शिक्षक काफी परेशान हैं। उन्हें अपने बाल -बच्चों का भरण पोषण में दिक्कत हो रही है। होली के पहले यदि उनका वेतन भुगतान नही हुआ तो होली त्योहार उनकी फीकी हो जाएगी। विभिन्न स्कूलों में कार्यरत प्रभारी हेडमास्टर पारा शिक्षकों ने बताया कि छात्रो का आपार आईडी को लेकर जनवरी से ही उनका वेतन बन्द कर दिया गया है। जबकि मौजूदा हालात को देखते हुए उनके वेतन भुगतान करने का आदेश दिया गया था,लेकिन बावजूद अब तक उन्हें वेतन का भुगतान नही हो पाया है। विभागीय लापरवाही के कारण उन्हें वेतन भुगतान का इंतजार करना पड़ रहा है। बीईईओ नागेंद्र प्रसाद सिंह ने मोबाइल रिसीव नही किया ,जिस कारण वेतन भुगतान के बारे में जानकारी नही मिल पाई। इधर बीआरसी सूत्रों का कहना है कि एक फरवरी को उन प्रभारी हेडमास्टर पारा शिक्षकों का वेतन बनाकर जिला में भेज दिया गया है। जल्द उन्हें वेतन भुगतान होने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।