Construction of Ghat at Vibhuti Bhushan Pond for Chhath Puja in Sundarpur छठ घाट निर्माण को ले हुआ भूमिपूजन, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsConstruction of Ghat at Vibhuti Bhushan Pond for Chhath Puja in Sundarpur

छठ घाट निर्माण को ले हुआ भूमिपूजन

हिरणपुर के सुंदरपुर में स्व. विभूति भूषण तालाब में छठ पूजा के लिए घाट निर्माण का भूमि पूजन किया गया। पंडित सुजय पांडे ने पूजा कर निर्माण कार्य की शुरुआत की। लगभग 20 लाख रुपये की लागत से घाट का निर्माण...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 21 March 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
छठ घाट निर्माण को ले हुआ भूमिपूजन

हिरणपुर। एसं प्रखंड के सुंदरपुर स्थित स्व. विभूति भूषण तालाब में घाट निर्माण से पूर्व शुक्रवार को सार्वजनिक छठ पूजा कमीटी द्वारा भूमि पूजन कराया गया। जहां विधिवत रूप से पंडित सुजय पांडे ने मंत्रोच्चारण कर पूजा पाठ किया। इस दौरान कमिटी के अध्यक्ष सहदेव साहा, समाजसेवी दीपक साहा, पिंटू भगत सहित विभूति भूषण के वंशज पार्थो दत्ता सहित अन्य मौजूद रहे। पूजन के पश्चात नारियल फोड़ कर व कुदाली चलाकर सभी ने निर्माण कार्य प्रारंभ कराया। तालाब में सीढ़ी घाट निर्माण का कार्य विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा लगभग 20 लाख रुपये की लागत से कराया जा रहा है। कमिटी के अध्यक्ष सहदेव साहा बतातें हैं कि स्व.विभूति भूषण तालाब में छठ घाट की मांग श्रद्धालुओं द्वारा वर्षो से की जा रही थी। मांग पूरी होने से स्थानीय श्रद्धालुओं में खुशी है। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 65 वर्षो से यहां छठी मईया की पुजा निरंतर होते आ रही है। तालाब में घाट नहीं रहने के कारण छठ वर्तियों को अर्घ्य देने में काफ़ी दिक्क़तों का सामना करना पड़ता था। मौके पर बबलू दत्ता, जंयत दत्ता, चंदन दत्ता, शुभम दत्ता, शुभोजित दत्ता, शुभ दत्ता, अभय आर्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।