Delhi Public School Launches Academic Session 2025-26 with Special Prayer Ceremony दिल्ली पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र शुरू, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsDelhi Public School Launches Academic Session 2025-26 with Special Prayer Ceremony

दिल्ली पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र शुरू

पाकुड़। प्रतिनिधिदिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुआ। सभा में नव नामांकित और विद्यमान

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 9 April 2025 03:53 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक सत्र शुरू

पाकुड़। प्रतिनिधि दिल्ली पब्लिक स्कूल में मंगलवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ विशेष प्रार्थना सभा के साथ हुआ। सभा में नव नामांकित और विद्यमान छात्र-छात्राओं का विद्यालय के प्रांगण में स्वागत किया गया। विद्यालय के निदेशक अरुणेंद्र कुमार ने बच्चों का स्वागत करते हुए उन्हें कठिन परिश्रम और समय के महत्व को समझने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में किए गए परिश्रम और खुली आंखों से देखे गए सपनों और उसको पूरा करने के लिए किए गए प्रयास पर ही आपका भविष्य निर्भर करता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जेके शर्मा ने बच्चों के समक्ष विद्यालय के गुणवत्ता पूर्ण शैक्षणिक तथा सह पाठयक्रम गतिविधियों एवं लक्ष्यों को बताते हुए शिक्षा को गंभीरता से ग्रहण कर आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पश्चात सकारात्मकता को बढ़ाने और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना हेतु विद्यालय में हवन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं ने भाग लिया। नए सत्र के प्रथम दिन पूर्व प्राथमिक तथा प्राथमिक कक्षाओं में विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे हाई-फाई स्वागत, कविता पाठ के साथ बच्चों का स्वागत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।