Establishment of Gender Resource Center in Hirapur to Address Domestic Violence and Child Marriage जेंडर रिसोर्स सेंटर संचालन को लेकर सलाहकार समिति गठित, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsEstablishment of Gender Resource Center in Hirapur to Address Domestic Violence and Child Marriage

जेंडर रिसोर्स सेंटर संचालन को लेकर सलाहकार समिति गठित

हिरणपुर में बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में जेंडर रिसोर्स सेंटर (गरिमा केंद्र) स्थापित करने के लिए बैठक हुई। इस केंद्र का उद्देश्य घरेलू हिंसा, बाल विवाह और अन्य शिकायतों का समाधान करना है। समिति...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Sat, 8 March 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
जेंडर रिसोर्स सेंटर संचालन को लेकर सलाहकार समिति गठित

हिरणपुर। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में शुक्रवार को बीडीओ टुडू दिलीप की अध्यक्षता में जेंडर रिसोर्स सेंटर(गरिमा केंद्र) स्थापित करने के लिए बैठक की गई। बैठक में केंद्र संचालन को लेकर प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति का गठन भी किया गया। समिति में अध्यक्ष बीडीओ होंगे। जबकि जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक इसके सचिव होंगे। साथ ही बाल विकास पदाधिकारी, डालसा का एक प्रतिनिधि, थाना प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी, प्रखंड प्रमुख, एनजीओ का एक प्रतिनिधि, प्रखंड की सभी संकुल संगठन के दो प्रतिनिधि इस सामिति का हिस्सा होंगे। बीडीओ ने जेन्डर रिसोर्स सेंटर का उद्देश्य को लेकर बताया कि महिलाओं के साथ हो रहे घरेलू हिंसा, बाल विवाह, मानसिक प्रताड़ना, यौन उत्पीड़ या अन्य किसी तरह का शिकायत का निवारण जेंडर रिसोर्स सेंटर के माध्यम से किया जायगा। कार्यालय में एक जेएसएलपीएस की पारा लीगल दीदी प्रतिदिन बैठकर शिकायतें प्राप्त करेंगी। सेंटर का उद्देश्य न केवल मामलों का निपटारा होगा बल्कि कानुनी सलाह भी दी जाएगी। इसके अलावा केंद्र के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर समय-समय पर जानकारी का आदान प्रदान भी किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि जल्द ही पुराना ब्लॉक परिसर में उक्त सेंटर स्थापित किये जायेंगे। मौके पर प्रमुख रानी सोरेन,अंचल अधिकारी मनोज कुमार, चिकत्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार सिंह, डीएम एसडी स्वेता कुमारी, जेएसएलपीएस के बीपीएम शंकर तिवारी, जीआरसी संजय पाल, सीसी राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।