Overloaded Tractor Seized for Illegal Sand Transportation in Hirapur बगैर माइनिंग के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, केस, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsOverloaded Tractor Seized for Illegal Sand Transportation in Hirapur

बगैर माइनिंग के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, केस

हिरणपुर। एसंबगैर माइनिंग के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, केसबगैर माइनिंग के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, केसबगैर माइनिंग के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, केस

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Wed, 19 March 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
बगैर माइनिंग के बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त, केस

हिरणपुर। सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बुधवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मोहनपुर मोड़ से एक बालू लदा ओवरलोड ट्रैक्टर बिना चालान के जब्त किया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान दोनों ही पदाधिकारी ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जाते देखने पर चालक से आवश्यक कागजात की मांग की। लेकिन चालक ने इसमें असमर्थता जताई जिसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। जब्त ट्रैक्टर को थाने की अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं इस मामले में ट्रैक्टर के चालक व मालिक पर अवैध रूप से बालू परिवहन किये जाने को लेकर माइनिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। गौरतलब हो कि बेरोकटोक तरीके से प्रतिदिन दर्जनों बालू लदे ट्रैक्टर का परिचालन मुख्य सड़कों पर होता है। सूत्रों की माने तो इनमें से अधिकांश वाहनों के चालक बगैर माइनिंग चालान लिए ही बालू का परिवहन कर रहे हैं। जिससे सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपये का चूना लग रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।