Police Raids Illegal Coal Transportation in Hirapur Villagers Protest Over Injured Man पुलिस की कार्रवाई में एक घायल होने पर सड़क जाम, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsPolice Raids Illegal Coal Transportation in Hirapur Villagers Protest Over Injured Man

पुलिस की कार्रवाई में एक घायल होने पर सड़क जाम

हिरणपुर में अवैध कोयला परिवाहन के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान बागशिशा निवासी दिलीप साहा घायल हो गए, जिससे ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने घायल का इलाज कराने का आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 7 March 2025 03:34 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की कार्रवाई में एक घायल होने पर सड़क जाम

हिरणपुर। अवैध कोयला परिवाहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी। पुलिस ने कार्रवाई कर कोयला लदी साइकिल व एक मोटरसाइकिल जब्त भी की है। पुलिसिया कार्रवाई के दौरान घायल व्यक्ति को खाट में सड़क पर रखकर बागशिशा गांव के समीप लोगों ने हिरणपुर-डांगापाड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सुबह जब पुलिस कार्रवाई के लिए आई तो पुलिस की पिटाई से ही बागशिशा निवासी दिलीप साहा (39) घायल हो गया। जिससे उन्हें गंभीर चोट लगी है। उधर सड़क जाम की खबर मिलती ही थाने के एसआई गोपाल महतो, एएसआई दिलीप कुमार मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का काम किया। लेकिन लोग सड़क जाम पर अड़े रहे। बाद में जब पुलिस ने घायल के इलाज का जिम्मा उठाया तब सड़क जाम हटाया गया। मौके पर बागशिशा पंचायत के मुखिया सुलेमान मुर्मु भी मौजूद थे। उधर इस संबंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने कहा कि कार्रवाई के दौरान भागने के क्रम में वो व्यक्ति स्वयं घायल हुआ है। उसे किसी भी पुलिसकर्मी ने मारा नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।