Severe Heatwave in Maheshpur Demand for Earthen Pots Soars Amidst Rising Temperatures चिलचिलाती धूप के बीच देशी घड़े व सुराही की बढ़ी मांग, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsSevere Heatwave in Maheshpur Demand for Earthen Pots Soars Amidst Rising Temperatures

चिलचिलाती धूप के बीच देशी घड़े व सुराही की बढ़ी मांग

महेशपुर में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी से सभी परेशान हैं। सुबह से शाम तक कड़ी धूप के कारण सड़कों पर भीड़ कम हो गई है। संपन्न लोग फ्रिज का उपयोग कर रहे हैं, जबकि सामान्य वर्ग के लोग मिट्टी के घड़े...

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Tue, 13 May 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप के बीच देशी घड़े व सुराही की बढ़ी मांग

महेशपुर, एक संवाददाता। विगत एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से क्या आम और क्या खास, सभी परेशान हैं। सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक कड़ी धूप और भीषण गर्मी का आलम यह है कि सड़कों पर लोगों का आवागमन न के बराबर देखा जा रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए ठंडे पानी की जुगाड़ अलग-अलग वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग हैं। एक ओर संपन्न लोग फ्रिज का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग के लोगों के लिए मिट्टी के बने घड़ तथा सुराही की मांग अधिक है।

सामान्य वर्ग के लोगों के लिए यह देशी फ्रिज का काम करती है। प्रखंड के काठशाल्ला, रोलाग्राम, राजापुर, सोलपटिया, पलसा, शहरग्राम, चंडालमारा, राजापुर सहित अन्य कई गांवों में कुम्हार जाति के लोगों के द्वारा मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य किया जाता है। प्रखंड मुख्यालय में बुधवार तथा शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट में मिट्टी के बने घड़े और सुराही की मांग इस भीषण गर्मी के मौसम में काफी अधिक देखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।