गिरफ्तार महिला को पुलिस ने भेजा जेल
पाकुड़। प्रतिनिधिचार नाबालिक बच्चीव एक बालिक युवती को दूसरे राज्य ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में

पाकुड़। प्रतिनिधि चार नाबालिक बच्चीव एक बालिक युवती को दूसरे राज्य ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही दूसरे राज्य ले जा रहे सभी बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद भी कर लिया है। गिरफ्तार महिला मरजीना खातुन बरामद बच्चियों की चाची है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने 13 अप्रैल को मरजीना खातुन के विरुद्ध नगर थाना में चार बच्चियों व एक युवती को बहला-फुसलाकर कर दूसरे राज्य ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले में छानबीन करने लगी। नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि तकनीकी सहायता से नाबालिक लड़कियों के कारोबार में जुटी एक महिला को बरहमपुर रेल पुलिस की मदद से बुधवार को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। लड़कियों को बहला-फुसला कर काम के लिए उड़ीसा ले जा रही थी। इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।