Woman Arrested for Trafficking Minor Girls in Jharkhand गिरफ्तार महिला को पुलिस ने भेजा जेल, Pakur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPakur NewsWoman Arrested for Trafficking Minor Girls in Jharkhand

गिरफ्तार महिला को पुलिस ने भेजा जेल

पाकुड़। प्रतिनिधिचार नाबालिक बच्चीव एक बालिक युवती को दूसरे राज्य ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में

Newswrap हिन्दुस्तान, पाकुड़Fri, 18 April 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
गिरफ्तार महिला को पुलिस ने भेजा जेल

पाकुड़। प्रतिनिधि चार नाबालिक बच्चीव एक बालिक युवती को दूसरे राज्य ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वही दूसरे राज्य ले जा रहे सभी बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद भी कर लिया है। गिरफ्तार महिला मरजीना खातुन बरामद बच्चियों की चाची है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला ने 13 अप्रैल को मरजीना खातुन के विरुद्ध नगर थाना में चार बच्चियों व एक युवती को बहला-फुसलाकर कर दूसरे राज्य ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज किए जाने के बाद पुलिस मामले में छानबीन करने लगी। नगर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि तकनीकी सहायता से नाबालिक लड़कियों के कारोबार में जुटी एक महिला को बरहमपुर रेल पुलिस की मदद से बुधवार को गिरफ्तार कर नगर थाना लाया गया। लड़कियों को बहला-फुसला कर काम के लिए उड़ीसा ले जा रही थी। इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी। परिजनों के आवेदन पर कार्रवाई किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।