अभाविप ने की जीएलए कॉलेज ईकाई का पुनर्गठन
मेदिनीनगर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीएलए कॉलेज सत्र 2025-26 के लिए ईकाई पुनर्गठन किया। किसलय दुबे को अध्यक्ष और अन्य पदों पर नवनियुक्त कार्यकर्ताओं की घोषणा की गई। चुनाव प्रभारी ने छात्रहित...

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रमंडलीय कार्यालय गणपति धर्मशाला में जीएलए कॉलेज सत्र 2025-26 का ईकाई पुनर्गठन किया। सर्वसम्मति से किसलय दुबे को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मधुमिता कुमारी प्रियांशु दुबे, विशाल कुमार,उमेश कुमार, कॉलेज मंत्री चितेश पांडेय,कॉलेज सह मंत्री हर्ष राज पांडेय, सचिन उपाध्याय, सूरज उपाध्याय, राजनीतिक विज्ञान विभाग प्रमुख शैलू कुमार,जीव विज्ञान विभाग प्रमुख पिंटू दुबे,इतिहास विभाग प्रमुख सत्येंद्र यादव भौतिक विभाग प्रमुख हिमांशु तिवारी का घोषणा किया गया। चुनाव प्रभारी के प्रदेश सह मंत्री अभय वर्मा ने नवनियुक्त दायित्व कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए छात्रहित व राष्ट्रहित में काम करने पर जोर दिया। प्रदेश छात्रावास प्रमुख रामाशंकर पसवान ने कहा कि जीएलए कॉलेज की लचर व्यवस्था हो गई है। प्राचार्य किसी तरह अपना कार्यकाल पूरा करने में लगे हुए हैं। दिन प्रतिदिन शैक्षणिक माहौल गिरता जा रहा है। इस अवसर पर जिला संयोजक नीतीश दुबे, नगर मंत्री विपिन यादव, सह मंत्री कौशल मिश्रा, राहुल चेरो, गोविंद मेहता, उत्कर्ष तिवारी आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।