DAV Public School Celebrates 161st Birth Anniversary of Mahatma Hansraj एमके डीएवी स्कूल में मनायी गई महात्मा हंसराज की जयंती, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsDAV Public School Celebrates 161st Birth Anniversary of Mahatma Hansraj

एमके डीएवी स्कूल में मनायी गई महात्मा हंसराज की जयंती

मेदिनीनगर के एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में महात्मा हंसराज की 161वीं जयंती मनाई गई। प्राचार्य डॉ जीएन खान ने बताया कि हंसराज जी ने 25 वर्षों तक डीएवी की सेवा की। आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSun, 20 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
एमके डीएवी स्कूल में मनायी गई महात्मा हंसराज की जयंती

मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के एमके डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रथम प्रधानाचार्य महात्मा हंसराज की 161वीं जयंती मनायी गई। स्कूल की प्रात:कालीन प्रार्थना सभा की समस्त गतिविधियां महात्मा हंसराज के जीवनी पर आधारित थी। इस सभा में उनके जीवन के विविध पहलुओं पर चर्चा की गई। उपस्थित शिक्षक और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जीएन खान ने कहा कि महात्मा हंसराज ने 25 वर्षों तक अवैतनिक प्राचार्य के रूप में डीएवी की सेवा की तथा आर्य समाज एवं दयानंद के आदर्शो को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती की मृत्यु के बाद उनके अनुयायियों ने उनके स्मारक के रूप में 1886 में लाहौर में प्रथम डीएवी स्कूल की स्थापना की, जो महात्मा हंसराज जी जैसे महापुरुषों के योगदान के कारण आज संस्था वटवृक्ष की तरह हो गई है।

वर्तमान समय में कुल 970 विद्यालय हैं जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज एवं विश्व विद्यालय,लॉ कालेज,बीएड कालेज, फार्मेसी कालेज, आयुर्वेदिक कालेज,आयुर्वेदिक शोध केन्द्र सम्मिलित है। इसमें लाखों छात्र अपने जीवन की नींव तैयार कर राष्ट्र के विभिन्न संस्थाओं में अपना योगदान देकर राष्ट्र निर्माण का कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर शिक्षक आलोक कुमार, मीनाक्षी करण, नीरज श्रीवास्तव, एके पांडेय, विद्या वैभव भारद्वाज, कन्हैया राय समेत सभी शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।