प्रखण्ड कार्यालय में पहली बार दावत-ए-अफ्तार
पाटन प्रखण्ड कार्यालय में रमजान के महीने में पहली बार दावत-ए-अफ्तार का आयोजन किया गया। बीडीओ अमित झा की अगुवाई में रोजेदारों और क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया। रोजेदार अनवर अहमद ने बीडीओ को सम्मानित...

पाटन। पाटन प्रखण्ड कार्यालय में पहली बार मंगलवार की शाम रमजान के पवित्र महीने में दावत-ए-अफ्तार का आयोजन किया गया। बीडीओ अमित झा के नेतृत्व में आयोजित अफ्तार में बड़ी संख्या में रोजेदारों सहित प्रखण्ड स्तरीय जन प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय नागरिकों ने भाग लिया। रोजेदार अनवर अहमद ने आयोजन के लिए बीडीओ को मुबारकवाद देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बीडीओ ने कहा कि अफ्तार से आपसी भाईचारा एवं एकता प्रगाढ़ होता है। मौके पर प्रमुख शोभा देवी, 20 सूत्री अध्यक्ष रामानन्द पाण्डेय, बीपीओ स्वीटी सिन्हा, आशीष सिंह, असलम अंसारी, शक्ति गुप्ता, प्रदेश कर्मचारी संघ के मनु तिवारी, बीपीआरओ अहमद अंसारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।