Palamu Anganwadi Centers Struggle Without Water and Electricity पलामू के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं है बिजली व पानी की व्यवस्था, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPalamu Anganwadi Centers Struggle Without Water and Electricity

पलामू के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं है बिजली व पानी की व्यवस्था

पलामू में 2625 आंगनबाड़ी केंद्रों में से केवल 1560 में बिजली और 1994 में पानी की व्यवस्था है। गर्मी में बच्चों और सेविकाओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूTue, 8 April 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
पलामू के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में नहीं है बिजली व पानी की व्यवस्था

मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू में संचालित कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी और बिजली की व्यवस्था नहीं रहने से छोटे बच्चे परेशान हो जा रहे हैं। गर्मी के दिनों में बच्चे समेत आंगनबाड़ी केंद्र संचालन करने वाले सेविका और सहायिकाओं की बिजली व पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। जिले में संचालित 2625 आंगनबाड़ी केंद्रों में मात्र 1560 केंद्रों में बिजली की व्यवस्था है,जबकि 1994 आंगनबाड़ी केंद्रों में पानी की व्यवस्था है। शेष केंद्रों पर बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं होने से सेंटर संचालन करने में खासकर गर्मी के दिनों में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान ने कहा कि जिन केंद्रों पर जिन केंद्रों पर बिजली की व्यवस्था नहीं है। वैसे केंद्रों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए राशि उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ सेविकाओं ने उन्हें कहा कि कि बिजली विभाग को कनेक्शन लेने के लिए आवेदन दिया है,परंतु अभी तक उसपर कोई कार्रवाई नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि वे भी अपने स्तर से बिजली विभाग से कनेक्शन देने के लिए बात करेंगी,ताकि गर्मी के दिनों में बिजली की अभाव में बच्चे और सेविका-सहायिकाओं को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि पानी व्यवस्था के लिए काम किया जा रहा है। जल्द ही सेंटरों में पानी की व्यवस्था हो इसके लिए पहल किया जाएगा।

चियांकी स्थित आधारबाग आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका कश्मीरी टोप्पो ने बताया कि बिजली पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण सेंटर संचालन में काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में दोनों समस्याओं से काफी जूझना पड़ता है। गर्मी के दिनों में आसपास के चापाकल का जल स्तर नीचे चले जाने के कारण कुछ दूर से पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है। फिलहाल केंद्र संचालन की अवधि सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होती है,जो दोपहर एक बजे तक संचालित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।