Patan Block Head s Controversial Remarks Spark Outrage Among Para Teachers प्रखंड प्रमुख के वक्तब्य पर पारा शिक्षकों ने जताई आपत्ति, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsPatan Block Head s Controversial Remarks Spark Outrage Among Para Teachers

प्रखंड प्रमुख के वक्तब्य पर पारा शिक्षकों ने जताई आपत्ति

पाटन, प्रतिनिधि। प्रखण्ड अंर्तगत बीआरसी की बुधवार को आयोजित मासिक गुरुगोष्ठी में प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी के खुद को लेकर दिए गये वक्तब्य पर पारा टीचरो

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूWed, 5 March 2025 06:07 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड प्रमुख के वक्तब्य पर पारा शिक्षकों ने जताई आपत्ति

पाटन, प्रतिनिधि। पाटन प्रखण्ड अंर्तगत बीआरसी की मासिक गुरुगोष्ठी में उपस्थित प्रखण्ड प्रमुख शोभा देवी को पारा टीचरों के प्रति बैठक में बोलना महंगा पड़ा। पारा टीचरों ने आक्रोश जताया। बैठक में पहली बार गई प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने बैठक के दौरान कही की पारा टीचर स्कूल में पढ़ाने के बजाय घर पर जाकर गाय- बैल की सानी-पानी मे लगे रहते है।इन्होंने बैठक में उपस्थित सभी पारा टीचरों को एक एक कर उठकर अपना परिचय देने को कहा। जिसपर दो से तीन पारा टीचर ही खड़े हुये। प्रमुख शोभा देवी ने बिना नियमावली जाने बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर को पारा टीचरों को अपने गांव स्कूल पँचायत से दूसरे पँचायत में बदलने को कहा। बीईईओ ने प्रमुख को नियमावली की जानकारी देते हुये कहा की पँचायत स्तर पर बदली शिक्षा प्राधिकार समिति के प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद एक दो पारा टीचरों को हो सकता है। प्रमुख द्वारा पारा टीचरों के प्रति विरुद्ध बोलने एवं बैठक में खड़ा कराने की ब्यवहार से पारा शिक्षकों ने आक्रोश जताया। पारा शिक्षक संघ के पदाधिकारी मिथिलेश उपाध्याय , ऋषिकांत तिवारी , हरेन्द्र सिंह के साथ दर्जनो पारा टीचरों ने प्रमुख के सामने आक्रोशित होकर कहा की पारा टीचर शिक्षा की अलख जगाने में राज्य में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सभी पारा टीचर दायित्वों के निर्वाहन के साथ पढा रहे है। आपने पारा टीचरों को गाय - बैल के सानी - पानी मे लगाने की बात कैसे किया! बैठक में पारा टीचरों को खड़ा कराने अशोभनीय बर्ताव किया गया। पारा टीचर को नीचा दिखाने की कोशिश जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी नही करे!

इस पर प्रमुख शोभा देवी ने अपनी बातों को वापस लेते हुये कहा की सभी पारा टीचर के बारे नही कहा है।कुछ पारा टीचर के बारे में कहा था। पारा टीचरों ने बीईईओ एवं प्रमुख को बताया की अपार आईडी सभी स्कूलों में 60 प्रतिशत से आईपीआर एनरॉलमेंट होने बाबजूद पारा टीचरों का मानदेय क्यो रोका गया है। जबकि सरकारी शिक्षकों को वेतन नही रोका गया। होली के देखते मानदेय नही मिलने पर आंदोलन होगा। आपार आईडी बनाने में टेक्निकली समस्या है। बहुत बच्चे बाहर प्राईवेट स्कूलों में है जिनकी आपार आईडी बनाने में समस्या है। बीईईओ ने सभी पारा टीचरों को मानदेय विमुक्त करवाने हेतु डीईईओ को पत्र लिखने की बात बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।