Filaria Awareness Workshop Held at Gola Community Health Center गोला सीएचसी में फाइलेरिया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsFilaria Awareness Workshop Held at Gola Community Health Center

गोला सीएचसी में फाइलेरिया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

--फाइलेरिया मरीजों के बीच रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम किट का वितरणसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में शुक्रवार को फाइलेरिया जागरूकता सह फाइलेर

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 12 April 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
गोला सीएचसी में फाइलेरिया जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

गोला, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में शुक्रवार को फाइलेरिया जागरूकता सह फाइलेरिया मरीजों को रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम किट वितरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें फाइलेरिया से बचाव और रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई। इस दौरान फाइलेरिया मरीजों के बीच रुग्णता प्रबंधन और विकलांगता रोकथाम एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। साथ ही किट के रखरखाव की जानकारी दी गई। पिरामल फाउंडेशन के रितेश कुमार ने बताया कि एमएमडीपी किट का सही तरीके से उपयोग करना आवश्यक है। अगर इस बीमारी की अनदेखी की जाए तो यह गंभीर स्थिति में पहुंच सकती है। यह बीमारी दिव्यांगता का कारण भी बन सकती है। मरीजों को नियमित रूप से सफाई पर ध्यान देना चाहिए। वीबीडी कंसल्टेंट संजना कुमारी ने मच्छर जनित बीमारी से बचाव का सलाह देते हुए फाइलेरिया की रोकथाम के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से फैलने वाली बीमारी है। यह किसी को भी प्रभावित कर सकती है। सभी को मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन में दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करना चाहिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशुतोष त्रिपाठी ने स्वच्छता और सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है, जो गंदगी और मच्छरों के कारण फैलती है। इससे बचने के लिए अपने घरों के आसपास की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए। मौके पर रूपेश कुमार, मुकेश कुमार ठाकुर, मो अमानुल्ला, अभिनाश करमाली, कल्याणी कुमारी, सहिया कार्यकर्ता व दर्जनों की संख्या में फाइलेरिया मरीज उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।