Illegal Coal Smuggling 22-Wheeler Truck Seized in Mandu Forest Area वन विभाग ने पकड़ा कोयला लदा हाईवा, हो रही कागजातों की जांच, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsIllegal Coal Smuggling 22-Wheeler Truck Seized in Mandu Forest Area

वन विभाग ने पकड़ा कोयला लदा हाईवा, हो रही कागजातों की जांच

मांडू वन क्षेत्र के रंगमटिया जंगल में वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने 22 चक्का ट्रेलर को पकड़ा है, जिसमें करीब 45 मैट्रिक टन अवैध कोयला लोड था। रामगढ़ वन प्रमंडल के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 4 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
वन विभाग ने पकड़ा कोयला लदा हाईवा, हो रही कागजातों की जांच

मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू वन क्षेत्र के रंगमटिया जंगल से बुधवार की रात वन विभाग के क्यूआरटी टीम ने अवैध कोयला लोड एक 22 चक्का टेलर पकड़ा है। जिसे रामगढ़ वन प्रमंडल के आवासीय कॉलोनी में जब्त कर रखा गया है। पकड़े गए टेलर में करीब 45 मैट्रिक टन अवैध कोयला लोड है। वहीं उक्त टेलर पर मामला दर्ज करने को लेकर वन विभाग की टीम ने गुरुवार को जब्ती स्थल पहुंचकर छानबीन किया। रामगढ़ वन प्रमंडल पदाधिकारी को सूचना मिली कि रांची पटना नेशनल हाईवे फोर लाइन सड़क से महज कुछ ही मीटर पर कोयला तस्कर अवैध उत्खनन कर छोटे बड़े गाड़ियों से कोयले की तस्करी कर रहे हैं। जिसके बाद वन प्रमंडल पदाधिकारी ने उक्त स्थल पर क्यूआरटी टीम को छापामारी करने का आदेश दिया। आदेश मिलते ही वन विभाग के टीम उक्त स्थल पहुंचकर ट्रेलर वाहन संख्या जेएच 02 एएक्स 4263 को पकड़ने में सफल रही है। वहीं समाचार लिखे जाने तक वन विभाग मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

जिले में चल रहा है कोयला तस्करी पर विराम लगता ना देख तस्करों की साहस इतनी बढ़ गई है कि नेशनल हाईवे सड़क रांची पटना मार्ग पर अवैध उत्खनन कर खोखला कर रहै है। मांडू वन क्षेत्र के रंगमटिया जंगल में कोयला तस्करों द्वारा अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जो मुख्य सड़क से महज कुछ ही मीटर पर है। अगर समय रहते तस्करों पर अंकुश नहीं लगाया गया तो जैसे कुजू डायवर्सन के सड़क जमींदोज हुई थी वैसे ही घटना कभी भी मांडू रंगमटिया में घट सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।