Jharkhand State Karate Championship 2025 550 Players Compete 14 Medals Won राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोला के 14 खिलाड़ी पदक जीते, Ramgarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsJharkhand State Karate Championship 2025 550 Players Compete 14 Medals Won

राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोला के 14 खिलाड़ी पदक जीते

झारखंड राज्य सब जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025 का आयोजन 9 से 11 मई तक रांची के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में हुआ। 550 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। गोला शाखा के 18 खिलाड़ियों ने 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 14 May 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोला के 14 खिलाड़ी पदक जीते

गोला, निज प्रतिनिधि। खेलगांव रांची स्थित हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से तीन दिवसीय झारखंड स्टेट सब जूनियर, कैडेट एंड जूनियर कराटे चैंपियनशिप-2025 का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन 9 से 11 मई तक किया गया। जिसमें पूरे राज्य से लगभग 550 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में शोतोकान कराटे डू फेडरेशन ऑफ इंडिया गोला शाखा के अठारह खिलाड़ियों ने भाग लिया। यहां के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए 14 पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इसमें 6 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 1 रजत व 7 कांस्य पदक जीतकर प्रशिक्षण केंद्र व माता पिता का मान बढ़ाया है।

प्रशिक्षण केंद्र के कमल नायक ब्लैक बेल्ट सेकेंड डान ने बताया कि केंद्र के 18 खिलाड़ियों ने रामगढ़ जिले का प्रतिनिधित्व किया। सभी वजन व आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने कराटा कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुल 14 पदक पर अपना कब्जा जमाया। स्वर्ण पदक जीतने वालों में अमृता कुमारी, धीरज कुमार, निद्धी पोद्दार, देव तुड़ो, स्वस्तिका कुमारी, अंश कुमार, व मोशम कुमार ने रजत पदक और सपना कुमारी, स्वेक्षा कुमारी, निद्धि पोद्दार, आयुश कुमार व अन्य ने कांस्य पदक जीता। स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों का चयन देहरादून में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में हुआ है। गोला कराटे प्रशिक्षण केंद्र के कमल नायक ने बताया कि गोला हरिहर साहू गर्ल्स हाई स्कूल के मैदान में युवक युवतियों को कराटे का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।