जय गुरुदेव आश्रम गोला में मुक्ति दिवस का आयोजन
--मुक्ति दिवस में शामिल हुए सैकड़ों श्रद्धालु, दिनभर व्रत रखकर मनाया जय गुरुदेव का मुक्ति दिवसगोला प्रखंड के कोराम्बे स्थित जय गुरुदेव बाबा उमाकान्त ज

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कोराम्बे स्थित जय गुरुदेव बाबा उमाकान्त जी महाराज आश्रम में रविवार को जिला स्तरीय जय गुरुदेव के अनुयायियों ने स्वामी जी के स्मरण में मुक्ति दिवस मनाया। इस दौरान उनके शिष्यों ने झंडोतोलन कर उनके चित्र के सामने भजन कीर्तन करते हुए फूल माला व प्रसाद चढ़ाकर दिनभर व्रत रखा। व्रती अनुयायियों ने शाम को प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। जय गुरुदेव आश्रम के प्रभारी मुखिया जीतलाल टुडू ने बताया कि आपातकाल की समाप्ति के बाद बाबा जी दिल्ली के तिहाड़ जेल से रिहा किए गए थे। उन्होंने बताया कि कई बाबा के युवा प्रेमियों के मन में एक सवाल उठता है कि जब बाबा जी सर्वसमर्थ हैं, तो उन्हें जेल क्यूं जाना पड़ा। बाद में प्रधानमंत्री को अपनी गलती का एहसास हुआ, और बाबा जी ने अपनी लीला दिखाई। जेल से रिहा होने के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री ने बाबा जी से मथुरा जाकर माफी मांगी थी। मुखिया ने प्रवचन करते हुए कहा कि यह दिन लौकिक और पारलौकिक रहस्यों से भरा है। जब जब महापुरुष इस धरा पर आए, उन्होंने लोगों के कल्याण का कार्य किया। दुर्भाग्यवश लोगों ने उनका विरोध किया और उन्हें सताया भी। इसके बाद भी उन्होंने अपना सत्संकल्प नहीं छोड़ा। बाबा जयगुरुदेव ने अच्छे समाज के निर्माण के लिए शाकाहार सदाचार का अभियान पूरे देश में चलाया। मौके पर जनार्दन राम, राकेश करमाली, हरिपद बेदिया, लालधन राम, विकास करमाली, सुरेन्द्र करमाली, महावीर मांझी, भूपति महतो, हीरालाल महतो, जयश्री महतो, सुभाष बेदिया, माधुलाल करमाली, नन्द किशोर मूर्मू सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।