एचईसी को संकट से उबारने को लेकर दिल्ली में मंत्री से की भेंट
रांची में भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने एचईसी की स्थिति को लेकर मंत्री निवास वर्मा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि निगमकर्मियों को पिछले 26 माह से वेतन नहीं मिला है। मंत्री ने वेतन भुगतान...

रांची। वरीय संवाददाता भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधियों ने एचईसी की स्थिति को लेकर दिल्ली में मंगलवार को भारी उद्योग राज्य मंत्री निवास वर्मा से मुलाकात की। इस क्रम में प्रतिनिधियों ने मंत्री को एचईसी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बीएमएस के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बी सुरेंद्रन एवं प्रदेश संगठन मंत्री बृजेश कुमार ने बताया कि निगमकर्मियों को पिछले 26 माह से वेतन नहीं मिला है, जिस कारण उनके सामने जीविका की समस्या उत्पन्न हो गई है।
संगठन ने एचईसी के भविष्य और इसके पुनरुद्धार के उपाय पर भी मंत्री के साथ चर्चा की। मंत्री निवास वर्मा ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि सरकार एचईसी के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। यह जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील कुमार ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।