जेपीएस स्कूल में सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानितजेपीएस स्कूल में सफल छात्रों और उनके अभिभावकों को किया गया सम्मानित
झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा में सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल विद्यार्थियों और उनके माता-पिता का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान ने विद्यार्थियों को...

खलारी, निज प्रतिनिधि। झारखंड पब्लिक स्कूल मोहन नगर डकरा में गुरुवार को सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सफल होने वाले सभी विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार चौहान ने सफल विद्यार्थियों और उनके माता-पिता को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं सफल विद्यार्थियों ने भी अपने आगे की पढ़ाई को जारी रखने के लिए संकल्प लिया साथ ही अपने सपनों को भी साझा किया। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक गणेश कुमार महतो और धन्यवाद ज्ञापन मनोज यादव ने किया।
इस मौके पर किरण देवी, नेवल कुमार दास, विकास उरांव, पूजा मंडल, राजेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, प्रिया कुमारी, फरीदा खातून, नाजिया परवीन, गीता कुमारी, विनीता कुमारी और किरण कुमारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।