Dussehra Festival Celebrated with Yagya and Musical Storytelling at Dashabhuji Maa Durga Temple बेड़ो में दशभुजी मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDussehra Festival Celebrated with Yagya and Musical Storytelling at Dashabhuji Maa Durga Temple

बेड़ो में दशभुजी मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु

महादानी मंदिर परिसर में दशभुजी मां दुर्गा मंदिर के 11 दिनी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ महोत्सव का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने यज्ञकुंड की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की और परिवार के कल्याण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 2 March 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
बेड़ो में दशभुजी मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उमड़े श्रद्धालु

बेड़ो, प्रतिनिधि। महादानी मंदिर परिसर में दशभुजी मां दुर्गा मंदिर के 11 दिनी प्राण प्रतिष्ठा सह शतचंडी महायज्ञ महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को यज्ञ मंडप में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मंत्रों के बीच यज्ञकुंड की परिक्रमा कर आरती ली और ईश्वर से परिवार के कल्याण के लिए मंगल कामना की। शाम में वृंदावन से आई कथा वाचिका रश्मि किशोरी ने संगीतमय कथा सुनाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान श्रद्धालु दुर्गा मंदिर में दर्शन-पूजन कर सुख, समृद्धि की मंगल कामना की। इससे पहले यज्ञाचार्य अंचल पाठक, मृत्यंजय पाठक, विकास पाठक, नरोत्तम पांडेय, भारतेन्दु द्विवेदी, ध्रुव मिश्र, आशुतोष पांडेय और सोनू पांडेय की अगुवाई में बतौर मुख्य यजमान साधन कुमार राय सपत्नी लखी राय, राजेंद्र साहू अनिता देवी आदि पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक पंडा, सौमित्र शर्मा, मुकेश कुमार राय, महावीर गोप, पंकज गुप्ता, अंकित सोनी, शिवेंद्र सौरभ, दशरथ गोप, शशि गोप आदि लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।