रमजान में एक हर्फ पढ़ने पर 70 गुना ज्यादा नेकी मिलती है: फैजुल्लाह मिसबाही
फोटो रांची, वरीय संवाददाता। एदारा-ए-शरिया के मुफ्ती व काजी मो फैजुल्लाह मिसबाही ने

रांची, वरीय संवाददाता। एदारा-ए-शरिया के मुफ्ती व काजी मो फैजुल्लाह मिसबाही ने कहा कि कुरआन पाक अल्लाह तआला का कलाम और अंतिम किताब है। यह विश्व में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली किताब है। 30 परों में तक्सीम किया गया है। इसमें 114 सूरतें, 540 रुकू और मशहूर कोल के मुताबिक 6666 आयात हैं। कुरआन पाक में 3 करोड़ से भी अधिक हरूफ हैं। एक हर्फ पढ़ने पर आम दिनों में 10 नेकी मिलती है और रमजान में 70 गुना ज्यादा। इस लिहाज से जिसने रमजान में पूरा कुरआन पढ़ा उसे कम से कम 21 करोड़ नेकी मिलेगी। तिर्मीजी शरीफ की हदीस है, अल्लाह के रसूल सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने इरशाद फरमाया, जो शखस कुरान का एक हर्फ पढ़ेगा उसे हर हर्फ के बदले एक नेकी मिलेगी, जो 10 नेकियों के बराबर है यानी कुरान की हर-हर हर्फ पढ़ने के बदले दस नेकिया मिलती हैं। फिर हुजूर फरमाते हैं, मैं नहीं कहता कि अलिफ-लाम-मीम एक हर्फ है, बल्कि अलिफ-एक हर्फ लाम-एक हर्फ और मीम-एक हर्फ है। यानी जिसने सिर्फ अलिफ-लाम-मीम-पढ़ा उसे आम दिनों में 30 नेकी मिलेंगी और रमजान में तो 2100 सो नोकियां मिलेंगी।
दूसरी हदीस में है कि हजूर ने फरमाया-जिसने कुरान की एक आयत सीखी यह उसके लिए 100 रकात नफल नमाज पढ़ने से बेहतर है। कुरान ए पाक एक मात्र ऐसी किताब है जो पूरी इंसानियत के लिए हिदायत का जरिया है। इस किताब में इंसानों को पेश आने वाले तमाम मसाइल को बयान कर दिया गया है। अल्लाह पाक हम सबको कुरान पढ़ने और उसे समझने की तोफीक अता फरमाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।