हंसबेडा बगीचा में जमीन मालिकों की बैठक 27 को
हंसबेडा बगीचा में खतियानी मझिहस, बकास्त, बेठ खेता, जीरात जमीन मालिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पंजी टू में प्लॉट दर्ज कराने और दाखिल-खारीज की स्थिति पर चर्चा की गई। 27 अप्रैल को फिर से बैठक...

कर्रा, प्रतिनिधि। हंसबेडा बगीचा में खतियानी मझिहस, बकास्त, बेठ खेता, जीरात जमीन मालिकों की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को अध्यक्ष कुलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अंचल कार्यालय में आयोजित शिकायत वाद निवारण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न मौजा के जमीन मालिकों ने अपने विचार रखते हुए बताया कि पंजी टू में प्लॉट दर्ज कराने और दाखिल-खारीज के लिए आवेदन दिया गया था। अब तक इस पर अंचल अधिकारी द्वारा कितनी कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। इसी मुद्दे पर चर्चा के लिए 27 अप्रैल को हंसबेडा बगीचा में पुनः बैठक बुलाई गई है। बैठक में निर्णय लिया गया कि उस दिन प्रखंड कमेटी का गठन भी किया जाएगा, ताकि भूमि संबंधित समस्याओं को प्रभावी तरीके से प्रशासन के समक्ष रखा जा सके। इस बैठक में सचिन्द्र सिंह, संपत तिवारी, सुजीत कुमार राय, प्रशांत सिंह, शेखर गुप्ता समेत सैकड़ों जमीन मालिक उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।