कर्रा में देसी कट्टे के साथ दो युवक गिरफ्तार
तोरपा के घासीबारी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार युवकों का संबंध पीएलएफआई नक्सली संगठन से है। पुलिस...

तोरपा, प्रतिनिधि। कर्रा थाना क्षेत्र के घासीबारी गांव में बुधवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो देसी कट्टा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस संबंध में तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी दी। एसडीपीओ केरकेट्टा ने बताया कि पुलिस के वरीय पदाधिकारी को सूचना मिली थी कि घासीबारी गांव में एक व्यक्ति अवैध हथियार के साथ मौजूद है। इस पर तत्परता दिखाते हुए छापेमारी दल का गठन किया गया और बुधवार को गांव में कार्रवाई की गई। इस दौरान मुकेश महतो उर्फ फागु महतो को पकड़ा गया। मकेश से पूछताछ के बाद दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार:
मुकेश से पूछताछ के बाद रांची जिले के पिठोरिया थाना अंतर्गत मालसिरिंग गांव निवासी सुमित कुमार (वर्तमान में घासीबारी निवासी) को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये पीएलएफआई नक्सली संगठन के लिए काम करते थे। एसडीपीओ ने बताया कि पीएलएफआई नक्सली पवन गोप की गिरफ्तारी के बाद से ही दोनों संगठन का संचालन कर रहे थे और पुलिस को इनकी तलाश थी।
पुलिस टीम ने चलाया सघन अभियान:
छापेमारी दल में एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा, पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, रनिया थाना प्रभारी विकास जायसवाल, कर्रा थाना प्रभारी दीपक कांत कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार यादव, बेडो थाना के अवर निरीक्षक नंदू पैरा, हवलदार भूषण जोजो तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।