बुकबुका पंचायत में मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव
खलारी प्रखंड के बुकबुका पंचायत में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल द्वारा श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं ने भगवान श्रीराम के जीवन और उनके आचरण के बारे...

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के बुकबुका पंचायत में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम की तस्वीर के समक्ष पूजा- अर्चना के साथ की गई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बजरंग दल के रांची जिला संयोजक विनोद विश्वकर्मा, दुर्गा वाहिनी खलारी प्रखंड संयोजी का सुनीता महतो और नीरा देवी मौजूद थे। वक्ताओं ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवनी के बारे में बताया और लोगों से उनका आचरण सभी सनातन धर्म प्रेमियों को जीवन अपनाने की अपील की। इस अवसर पर विनोद विश्वकर्मा ने कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए छोटी-छोटी बैठक के माध्यम से लोगों को सनातन धर्म के प्रति जागृत करना होगा। भगवान श्रीराम के जीवन काल को समझने से ही बदलाव का रास्ता खुलेगा। इस मौके पर मेहक कुमारी, रितिका, पीहू, अंजलि, चांदनी, ब्यूटी, सिमरन, अंकिता, प्रेरणा, अनीता सिंह , किशन राम, अमित कुमार, अजय राम,दीपक सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।