Farewell Ceremony for Retired Anganwadi Workers and Helpers at CDPO Office सेविका और सहायिका को मिली भावभीनी विदाई, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsFarewell Ceremony for Retired Anganwadi Workers and Helpers at CDPO Office

सेविका और सहायिका को मिली भावभीनी विदाई

सीडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को कई सेविकाओं और सहायिकाओं को विदाई दी गई। रिटायर्ड होने वाली सेविकाओं में रोसालिया सोरेंग, जुलियाना लुगुन, चंद्रकली देवी आदि शामिल हैं। सभी को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 14 May 2025 12:05 AM
share Share
Follow Us on
सेविका और सहायिका को मिली भावभीनी विदाई

ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। सीडीपीओ कार्यालय में मंगलवार को रिटायर्ड होने वाली कई सेविकाओं और सहायिकाओं को समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई। रिटायर्ड होने वाली सेविकाओं में रोसालिया सोरेंग, जुलियाना लुगुन, चंद्रकली देवी, सुशाना बाअ:, बेनदित्त बाड़ा, बिब्याना कीड़ो शामिल है। जबकि सहायिका सुकरमनी देवी, अलेक्सिया डुंगडुंग, बेरनादत बाड़ा, मगदली बाड़ा और रोज़ालिया केरकेट्टा भी रिटायर्ड हुई। सभी सेविकाओं एवं सहायिकाओं को माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सभी के कार्यों की सराहना करते हुए सीओ कमलेश उरांव ने सभी के उज्जवल भविष्य एवं सुखमय जीवन की कामना की। मौके पर जसिंता लकड़ा, विनय आदि उपस्थित थे। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।