The family of the NTPC officer killed in Hazaribagh will get Rs 3.10 crore NTPC अधिकारी के परिवार को मिलेगा 3.10 करोड़ रुपये; हजारीबाग में दिनदहाड़े हुई थी हत्या, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़The family of the NTPC officer killed in Hazaribagh will get Rs 3.10 crore

NTPC अधिकारी के परिवार को मिलेगा 3.10 करोड़ रुपये; हजारीबाग में दिनदहाड़े हुई थी हत्या

  • केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मृतक के परिवार को कुल राशी 3 करोड़ 10 लाख रुपये मिली है। बच्चों को पढ़ाई और पत्नी को मासिक खर्च जैसी आर्थिक मदद दिलाने की बात कही गई है।

Ratan Gupta नई दिल्ली, हजारीबागSun, 9 March 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
NTPC अधिकारी के परिवार को मिलेगा 3.10 करोड़ रुपये; हजारीबाग में दिनदहाड़े हुई थी हत्या

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हत्या में जान गंवाने वाले एनटीपीसी के अधिकारी कुमार गौरव के परिवार को आर्थिक मदद देने की बात कही है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मृतक के परिवार को कुल राशी 3 करोड़ 10 लाख रुपये मिली है। बच्चों को पढ़ाई और पत्नी को मासिक खर्च जैसी आर्थिक मदद दिलाने की बात कही गई है।

हत्या का यह मामला झारखंड के हजारीबाग का है। यहां के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा में बदमाशों ने शनिवार सुबह एनटीपीसी के डीजीएम रैंक के अधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में काम करते थे। एनटीपीसी कर्मचारी की हत्या पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त कीं और विभाग द्वारा दिए जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में बताया।

खट्टर ने बताया कि हमारे विभाग के कुछ मापदंड हैं जिनके आधार पर हमने उनकी मदद की है। विभाग की ओर से मृतक के परिवार को कुल 3 करोड़ 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। मृतक की पत्नी को भी 1 लाख रुपये भी दिए जाएंगे। खट्टर ने कहा कि मैं विभाग से 3 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ 35 लाख रुपये करने का भी अनुरोध करता हूं।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि घटना में शामिल लोगों को सख्त सजा मिले। मृतक गौरव बिहार के नालंदा के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हजारीबाग में डीजीएम की हत्या में शार्प शूटरों का इस्तेमाल किया गया है। शूटरों ने चलती स्कॉर्पियो से गोली मारी। अब तक इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। मामले की जांच जारी है।