प्रेगनेंट महिला को एक दिन में पीना चाहिए कितना पानी, कमी से होता है नुकसान
- प्रेगनेंसी में महिलाओं को खाने के साथ पानी की मात्रा पर भी ध्यान देना चाहिए। क्योंकि गर्भावस्था में पानी की कमी से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए पहले ही जानें की एक दिन में कितना पानी पिएं।

शरीर को फिट रखने के लिए सही मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है। पानी शरीर के अंगों और ऊतकों की रक्षा करता है। इसी के साथ बॉडी को हाइड्रेट रखने और शरीर से वेस्ट को आसानी से बाहर निकालने के लिए रोजाना सही मात्रा में पानी पीना जरूरी है। जब आप रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीते हैं तो कई तरह की समस्याओं से खुद को बचा सकते हैं। जब एक आम व्यक्ति के शरीर के लिए पानी इतना जरूरी है, तो सोचिए कि प्रेगनेंट महिलाओं के लिए ये कितना जरूरी होगा। प्रेगनेंसी के दौरान सही मात्रा में पानी पीना बहुत जरूरी है। अगर महिला कम पानी पीती हैं तो कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं। जानिए, प्रेगनेंट महिला को कितना पानी पीना चाहिए और कम पानी पीने पर क्या नुकसान हो सकते हैं।
प्रेगनेंट महिला को कितना पीना पीना चाहिए
प्रेगनेंसी के दौरान पानी की जरूरत बढ़ जाती है, लेकिन आपको कितनी मात्रा में पानी पीना चाहिए, इसके लिए कोई एक सलाह नहीं है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हर कोई अलग है और शरीर के वजन, तापमान और एक्टिविटी लेवल के मुताबिक हर किसी के पानी पीने की जरूरत अलग होती है। हालांकि एक्सपर्ट्स दिनभर में 7 से 8 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं।
प्रेगनेंसी में कम पानी पीने के नुकसान
प्रेगनेंसी में कम पानी पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या हो सकती है। जिसकी वजह से मां और बच्चे दोनों को कई समस्याएं हो सकती हैं। डिहाइड्रेशन की वजह से उन पोषक तत्वों की कमी हो सकती है जो मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। प्रेगनेंसी में सही मात्रा में पानी पीने से पाचन में मदद मिलती है। प्रेगनेंसी के दौरान पानी की कमी होने पर सिर में दर्द, मिचली, मरोड़, हाथ-पैर में सूजन, चक्कर आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।